भारतीय दल ने एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीते 27 पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने पर भारतीय दल की प्रशंसा की और कहा कि इस उपलब्धि से उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, '25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय दल का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन! हमारे एथलीटों ने 27 पदक जीते, जो विदेशी धरती पर किसी भी चैम्पियनशिप की पदक तालिका में सर्वोच्च है। इस उपलब्धि के लिए हमारे एथलीटों को बधाई। इससे हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

आपको बता दें कि भारत ने प्रतियोगिता में छह स्वर्ण के अलावा 12 रजत और नौ कांस्य पदक सहित कुल 27 पदक जीते। 

ये भी पढे़ं: Asian Games : 'एशियाई खेलों में देश के गौरव और ध्वज के लिए लड़ेंगे', इगोर स्टिमक ने PM Modi से मांगी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति

संबंधित समाचार