आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा को खरीदेगी रिलायंस ब्रांड्स, 300 करोड़ में होगा सौदा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के तहत आने वाली रिलायंस ब्रांड्स आलिया भट्ट की कंपनी एड-ए-मम्मा को खरीदने की योजना बना रही है। उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी। एड-ए-मम्मा किफायती दरों पर बच्चों के कपड़े बनाती है और मुख्य रूप से उसकी बिक्री ऑनलाइन होती है। 

उन्होंने कहा कि रिलायंस ब्रांड्स और एड-ए-मम्मा के बीच बातचीत अंतिम चरण में है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सौदा करीब 300 करोड़ रुपये में हो सकता है। इस सौदे से बच्चों के ब्रांडेड कपड़ों के खंड में रिलायंस ब्रांड्स की स्थिति मजबूत होगी। एड-ए-मम्मा ब्रांड का स्वामित्व इटरनआलिया क्रिएटिव एंड मर्केन्डाइजिंग के पास है, जिसमें आलिया भट्ट निदेशक हैं। इस बारे में रिलायंस ब्रांड्स को भेजे गए ई-मेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नांदेड़ जिले में स्कूल में घुसा भालू, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार