रामपुर: पड़ोसी से मारपीट करने के मामले में कोर्ट पहुंचे आजम खां
एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही सुनवाई, अब इस मामले में 26 जुलाई को होगी बहस
रामपुर, अमृत विचार। पड़ोसी से मारपीट करने के मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। सोमवार को आजम खां और बिलाल खां कोर्ट में पेश हुए। जिसमें अभियोजन की बहस पूरी हो गई है। अब इस मामले में 26 जुलाई को होगी। दो दिन पहले ही आजम खां को दो साल की सजा हुई थी।
आजम खां के पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने अगस्त 2019 में गंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि वर्ष 1992 में उन्होंने आजम खां के घर के एक पास प्लाट खरीदा था। इस पर मकान के अलावा 10 दुकानें बनवाई थीं। आजम खां और उनके भाई इस पर कब्जा करना चाहते थे। वर्ष 2013 में सपा शासनकाल में उनके मकान और दुकानों को तोड़ने का प्रयास किया गया था।
इस मामले में सपा नेता आजम खां व उनके परिवार के खिलाफ पड़ोसी से मारपीट के मामले में शरीफ खां बेटे अब्दुल्ला और भतीजे बिलाल खां को आरोपी बनाया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। सोमवार को अभियोजन पक्ष की बहस पूरी हो गई। इस दौरान कोर्ट में आजम खां और बिलाल खां पेश हुए। अब इस मामले में 26 जुलाई को सुनवाई होना है। एडीजीसी प्रताप मौर्या ने बताया कि अभियोजन पक्ष की बहस पूरी हो गई है। अब 26 जुलाई को होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : ट्रांसफार्मर फुंकने से 15 घंटे बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान
