लखनऊ : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरु, 31 जुलाई तक होंगे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार को ’’सड़क सुरक्षा पखवाडा’’ शुरु हुआ । यह पखवाड़ा 17 से 31जुलाई तक मनाया जायेगा जहां अलग-अलग तिथियों में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी।

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ में भी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत हो गई। सोमवार को इस पखवाड़े का उद्घाटन एल्डिको उद्यान स्थित पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता संदेश घर से लेकर जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर नृत्य व गायन के माध्यम से प्रस्तुति देकर सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया गया। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में गुड सेमेरिटन के रूप सराहनीय कार्य करने वाले दो व्यक्तियों को मुमेन्टो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 15 महिला सफ़ाई कर्मचारियों को उनके विशिष्ट सामाजिक योगदान के लिए अंगवस्त्र के साथ हेलमेट वितरित कर सम्मानित किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी और संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने कार्याक्रम में उपस्थित सभी अतिथि व छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई । साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों को मानने की अपील की । इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा पखवाडा के द्वितीय दिवस 18 जुलाई को सभी बस/ट्रक/ऑटो/ई-रिक्शा,टैक्सी चालकों,यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन।कार्यालय सम्भागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ में किया जायेगा ।

उक्त अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से अखिलेश कुमार द्विवेदी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) लखनऊ, आभा त्रिपाठी यात्रीकर अधिकारी लखनऊ,लोक निर्माण विभाग से चांदन सेठ, विद्यालय प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह, शर्मिला सिंह, हीरो मोटर कार्प से पंकज, स्वयं सेवी संस्था सृजन फाउडेशन से अमित कुमार समेत कर्मचारी व विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से जुडे प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण कार्यक्रम से परिवहन मंत्री ने बनाये रखे दूरी

प्रदेश के सभी जिलो,रोडवेज रीजनों में एक साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत सोमवार को हुई। ऐसे में सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण कार्य से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का दूरी बनाये रखा जाना परिवहन विभाग और राज्य सड़क परिवहन निगम के उच्चधिकारियों और कर्मचारियों में चर्चा का विषय रहा है। हर कोई यह कह रहा था कि ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंत्री की सहभागिता नहीं रही । नाम नहीं छापने की शर्त पर विभाग के उच्चधिकारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री प्रदेश के किसी भी जिले में ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुये ना ही अपनी तरफ से सड़क सुरक्षा को लेकर कोई संदेश दिया । इतना ही नहीं मंत्री जी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में पहुंचे है। बताया जाता है इसके पहले भी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम हुआ था जिसमे परिवहन मंत्री मुख्यअतिथि थे जहां मंत्री अपने विभाग के कार्यक्रम में नहीं पहुंचकर मोहनलालगंज के एक मित्र के शोरुम का उद्घाटन करने में व्यस्त रहे । मंत्री की उदासीनता उस दौरान भी कई दिनों तक चर्चाओं में रही ।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से बदलेगी होटल-रेस्टोरेंट की सूरत

संबंधित समाचार