अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से बदलेगी होटल-रेस्टोरेंट की सूरत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर के होटलों को सजाने और संवारने का कार्य किया जाएगा। होटल-रेस्टोरेंट की बाहरी सज्जा ही नहीं बल्कि इंटीरियर भी दुरुस्त रखा जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक व श्रद्धालुओं को शोरूम की तरह लगे। 

मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शहर में संचालित रेस्टोरेंट, होटल व धर्मशालाओं के संचालकों के साथ एक बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई। मण्डलायुक्त ने सभी संचालकों को कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में प्रस्तावित है, जिसके साथ ही अयोध्या में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं का आवागमन होगा, जो अयोध्या में बेहतर मूलभूत सुविधाओं के आकांक्षी होंगे, जिसके दृष्टिगत सभी संचालक अपने रेस्टोरेंट को सजाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी रेस्टोरेंट/होटलों में वार्म लाइट का प्रयोग किया जाए।

इंटीरियर भी बेहतर ढंग से सजावटी हों और उनमें बैठक व्यवस्था भी अद्वितीय हो। उन्होंने कहा कि सभी संचालकों का एक व्हाटसअप ग्रुप बना लिया जाय, जिससे वे अपने पूर्व के फोटोग्राफ और उनके द्वारा कराये गये कार्यों के उपरांत अद्यतन स्थिति की फोटो प्रेषित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 दिवस के भीतर सभी संचालकों को प्रेरित कर रेस्टोरेंट/होटलों को सुसज्जित करने का कार्य करें। उन्होंने मंदिर मजिस्ट्रेट से कहा कि अयोध्या में जो भी धर्मशालायें संचालित हैं उनमें जो सबसे खराब है उनके संचालकों को प्रेरित कर सभी व्यवस्थायें अगस्त के प्रथम सप्ताह तक सुदृढ़ करायें।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : निगम 200 स्थानों पर लगवाएगा बायो डाइजेस्टर टॉयलेट और ड्रेस चेंगिंज रूम

संबंधित समाचार