लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ की नई कार्यकारणी घोषित

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ की नई कार्यकारणी घोषित

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ की सोमवार को आम सभा आयोजित की गई। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारणी में करुणेश तिवारी अध्यक्ष बनाये गये हैं। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव और महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा को बनाया गया। इससे पूर्व भी कई बार सच्चिता नन्द मिश्रा महामंत्री का दायित्व निभा चुके है। कार्यकारिणी में बृजेश अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नईमुद्दीन सिद्दीकी ,उदित वर्मा संगठन मंत्री, शशिकांत प्रजापति लव यादव, संदीप राना, अनुज यादव तथा मुख्तार सिद्दीकी को उपाध्यक्ष नीरज सिंह यादव, अविनाश वर्मा एवं महावीर बिष्ट को सहायक मंत्री राजेश तिवारी ,सनी बाल्मीकि संयुक्त मंत्री, आशीष कुमार सिंह, प्रकाश बाल्मीकि, आनंद शुक्ला मंत्री ,अमर वाल्मीकि प्रचार मंत्री ,सौरव शुक्ला कार्यालय मंत्री ,प्रतिभा अवस्थी सह संगठन मंत्री , मोहम्मद अशरफ जितेंद्र धानुक कोषाध्यक्ष ,त्रिभुवन नाथ यादव लवकेश तिवारी प्रवक्ता बलबीर सिंह यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया ।

बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुआ महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने कहा कि संस्थान प्रशासन की ओर से 5 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का लाभ और बोनस दिया गया है। कुछ पदों के कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिला है। जल्द ही इनको लाभ दिया जाने की मांग की जाती है। वहीं वेतन बढ़ोत्तरी के  लिए संस्थान प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं तथा शासन से अनुरोध करूंगा कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार जल्द से जल्द वेतन बढ़ोतरी की व्यवस्था लागू की जाए, क्योंकि अल्प वेतनभोगी कर्मचारी लगातार मरीजों की सेवा कर रहे हैं । वर्ष 2015 से महंगाई की अपेक्षा उस प्रकार से वेतन बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके साथ ही संस्थान में कर्मचारियों की संख्या अब 2500 से ऊपर हो गई है तथा सभी कर्मचारियों का ईएसआई का पैसा कट रहा है और उनको इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसलिए संस्थान में ईएसआई का काउंटर एवं क्लीनिक खोला जाना नितांत आवश्यक है क्योंकि पूरे प्रदेश को चिकित्सा सेवा देने वाले कर्मचारी अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे है । अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी ने निरंतर ईमानदारी पूर्वक मरीजों की सेवा करने का वचन लिया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरु, 31 जुलाई तक होंगे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम