गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से रह रहे दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की बीटा-2 थाना पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीटा-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि उप-निरीक्षक अमरपाल सिंह सोमवार रात गश्त पर थे, तभी उन्हें क्षेत्र में स्थित कासा ग्रांड सोसायटी के एक फ्लैट में कुछ विदेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली। 

मिश्रा के मुताबिक, उप-निरीक्षक ने क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर फ्लैट पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि फ्लैट से दक्षिण अफ्रीकी मूल के विलियम कईके और यूसुफ अहमद को गिरफ्तार किया गया, जो वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: प्रशासन के उदासीनता को लेकर चार दिनों से कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा परिवार, जानें वजह

संबंधित समाचार