बहराइच: प्रशासन के उदासीनता को लेकर चार दिनों से कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा परिवार, जानें वजह
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के टेपरहा गांव निवासी एक परिवार प्रशानिक उपेक्षा से आहत होकर धरने पर बैठ गया है। परिवार का कहना है कि उसकी जमीन पर चार लोगों ने कब्जा कर जमीन निर्माण करवा लिया है। लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है।
रामगांव इलाके के टेपरहा गांव निवासी संजय अपने परिवार के साथ धरना स्थल पर 4 दिन से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन में विपक्षी रामजश, रामनाथ, उदयराज, ब्रिजेश, राकेश, अरविंद, किशुन, राजाराम, प्रहलाद, इलाइची, जयंकर, मयंकर, सोनू समेत 12 लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा लिया था। वह थाने पर दौड़ते रहे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
लॉकडाउन हटने के बाद अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया उनका कहना है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते अब तक उनको इंसाफ न मिल सका। प्रशासन द्वारा इस मामले में जांच करा कर किसी भी तरह की रिपोर्ट नहीं लगाई गई जिससे कि उन्हें उनकी जमीन वापस मिल सके।
ग्रामीण ने अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि जब वह पुलिस के पास किसी भी प्रकार की शिकायत लेकर जाते हैं तो पुलिस द्वारा इस मामले में कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती न ही कोई जांच करने मौके पर आता है। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें:-बस्ती में भी पत्नी निकली बेवफा! खेत बेचकर पति ने बनाया नर्स, नौकरी मिलते ही प्रेमी संग बेटी छोड़ हुई फरार
