बस्ती में भी पत्नी निकली बेवफा! खेत बेचकर पति ने बनाया नर्स, नौकरी मिलते ही प्रेमी संग बेटी छोड़ हुई फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज में भी एसडीएम ज्योति मौर्या जैसा प्रकरण सामने आया है। जहां पति ने पत्नी को खेत बेचकर जीएनएम (GNM) की पढ़ाई  करवाई लेकिन जब पत्नी को नौकरी मिल गई तो पति का साथ छोड़ गोरखपुर के स्कूल प्रबंधक के भांजे के साथ फरार हो गई, जिसको लेकर पति काफी परेशान है। 

जानकारी के मुताबिक पति के पास आर्थिक तंगी के चलते पत्नी को पढ़ाने के लिए पैसे नही थे, लेकिन पत्नी के जाएनएम करने की ख्वाब को पूरा करने के लिए पति ने अपना खेत बेच दिया, और उससे मिली पूरा रकम पत्नी की पढ़ाई मे लगा दी। लेकिन नर्स की नौकरी पाते ही पत्नी बेवफा निकल गई और स्कूल प्रबंधक के भांजे के साथ अफेयर चलने लगा और कुछ समय के बाद जब पति को इस अफेयर का ज्ञात हुआ तो पत्नी ने पति से तलाक मांग लिया।

पति के मुताबिक जब पति ने पत्नी से इस अफेयर के बारे में पूछा तो पत्नी ने छोटा कद और काला रंग बताकर पति को छोड़ने कि वजह बताई। इस महिला की एक बच्ची भी हैं जिसको लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी नही हैं कि वह किसके पास हैं। पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है जिसके बाद इस पूरी घटना को लेकर पति ने थाने में तहरीर दिया है।

संबंधित समाचार