अयोध्या : सरयू में डूबने से बचाव की योजना पर खर्च होगा 6 करोड़ 16 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या सरयू में स्नान के दौरान आए दिन होने वाली डूबने की घटनाओं पर रोकथाम के लिए शासन ने कार्ययोजना को मंजूर किया है। कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य आपदा विभाग ने 6 करोड़ 16 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। योजना को धरातल पर उतारने का जिम्मा सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड को दिया गया है।

गौरतलब है कि राम नगरी अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक मान्यता के मुताबिक पहले सरयू में स्नान दान करते हैं इसके बाद दर्शन पूजन के लिए मठ मंदिरों में जाते हैं। सरयू में स्नान के दौरान अक्सर डूबने की घटनाएं होती हैं और इस तरह की घटनाओं के शिकार तमाम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। बढ़ती डूबने की घटनाओं को लेकर शासन के निर्देश पर सरयू के घाट पर जल पुलिस की तैनाती की गई है।

वहीं मेला और पर्व के दौरान पीएसी के बाढ़ राहत दल की ड्यूटी लगाई जाती है। साथ ही गुप्तार घाट पर आगरा निवासी कई लोगों के डूबने की घटना के बाद यहां एसडीआरएफ (राज्य  आपदा मोचक दल ) की तैनाती भी की गई है।

हादसों में जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों व नाविकों की सक्रियता से कई लोगों की जान भी बचाई गई लेकिन सरयू नदी में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत कार्य योजना बनाकर इसके क्रियान्वयन पर प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध प्रस्ताव के साथ इसी वर्ष फरवरी माह में शासन को भेजा गया था।

जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए विस्तृत कार्य योजना पर मई माह में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विचार विमर्श के बाद मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद राज्य आपदा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में आपदा न्यूनीकरण निधि से 6 करोड़ 16 लाख 30 हजार 694 रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही शासन ने कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने का जिम्मा सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड को सौंपा है।

इस बाबत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार का कहना है कि सरयू में डूबने की घटनाओं पर रोकथाम के लिए कार्ययोजना को मंजूरी मिली है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड को बनाया गया है। वहीं सिचाई विभाग के बाढ़ खंड के अधिशाषी अभियंता शशिकांत से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाईल आउट आफ रीच मिला।

ये भी पढ़ें - अमेठी : ड्रेन की सफाई न होने से हजारों एकड़ फसल जलमग्न

संबंधित समाचार