बरेली: ट्रेन में यात्री के साथ वेंडरों ने जमकर की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। ट्रेन में बनारस से बरेली आ रहे एक यात्री के साथ वेंडरों ने धक्का-मुक्की का विरोध करने पर जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं बाद में वेंडरों ने अपने कुछ और साथियों को बुलाकर एक बार फिर यात्री को पीटा। वहीं ट्रेन से उतरने के बाद पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस यात्री को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी मोहम्मद अजीम बनारस में वेल्डिंग का काम करता है। जो आज सुबह ट्रेन से बरेली आ रहा था। इस दौरान शाहजहांपुर स्टेशन के आगे मोबाइल चर्जिंग पर लगाते वक्त भीड़ में धक्का मुक्की कर रहे वेंडरों से साथ उसका विवाद हो गया। आरोप है कि जिसके बाद सभी वेंडरों ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उन्होंने अपने 10-12 साथियों को बुला लिया और उसके साथ फिर जमकर मारपीट की। जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। वहीं पीड़ित पूरे मामले की जंक्शन चौकी पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए मोहम्मद अजीम को जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
ये भी पढ़ें- बरेली: सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के बहाने युवकों से 25-25 हजार की ठगी, दी जान से मारने की धमकी
