अयोध्या : मोहर्रम से पहले व्यवस्थाओं का दावा फेल होने के बाद ताजियादारान कमेटी ने दी आन्दोलन की चेतावनी
अमृत विचार, अयोध्या । मोहर्रम से पहले व्यवस्थाओं का दावा फेल हो जाने के बाद ताजियादारान कमेटी ने बुधवार को गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दे दी है। गुरुवार से शुरू हो रहे मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जिसे लेकर कमेटी ने कड़ा एतराज जताया है। वर्तमान में मोहर्रम मनाए जाने वाले इलाकों में बिजली और जलापूर्ति का अभूतपूर्व संकट छाया है। ऐसे में अजादार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ताजियादारान कमेटी के सचिव मोनू मिर्जा ने कहा है कि मोहर्रम से पूर्व व्यवस्था को लेकर एक माह पहले से ही जिला प्रशासन आदि को सूचना दी जा चुकी है। इसके बाद भी अभी तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि मोहर्रम मनाए जाने वाले शिया और सुन्नी दोनों इलाकों में बिजली और पानी का संकट छाया हुआ है ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सचिव ने बताया कि राठहवेली, ख्वासपुरा, हैदरगंज, कश्मीरी मोहल्ला, हसनूकटरा, हैदरगंज समेत अन्य तमाम मोहल्लों में शिया और सुन्नी समुदाय के लोग व्यापक स्तर पर मोहर्रम मनाते हैं। इस दौरान मजलिसों और जुलूसों का आयोजन होता है और पहली मोहर्रम से दस मोहर्रम तक घरों में सिलसिले की मजलिसें होती हैं। बिजली पानी की यह स्थिति है कि हर एक से डेढ़ घंटे में कटौती हो रही है तो जलापूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। सफाई व्यवस्था का भी क्षेत्रों में बुरा हाल है।
सचिव ने बताया कि यदि सुधार नहीं होता है तो कमेटी को धरना या अन्य कठोर फैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बता दें कि मोहर्रम गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसी के साथ कल से ही राठहवेली समेत तमाम क्षेत्रों में मजलिसों का दौर भी शुरू हो जायेगा। हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत जुलूस निकाले जाने हैं।
ये भी पढ़ें - बलिया : बड़े भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए छोटे भाई की हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
