बहराइच में डेढ़ करोड़ मूल्य की 307 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। एसएसबी और पुलिस के जवानों ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 307 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। इनमें एक महिला तस्कर भी है। बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। जबकि तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के मुताबिक स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रूपये है।

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के दशहरा बाग में पुलिस और एसएसबी के जवान सुबह 8:30 बजे गश्त कर रहे थे। एसएसबी के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि गश्ती दल को दशहरा बाग के पास हिस्ट्रीशीटर लाल बादशाह के घर के निकट एक महिला और एक पुरुष को आपस में लेनदेन करते हुए देखा गया। दोनों को महिला जवानों की अभिरक्षा में संदेह होने पर पकड़ा पकड़ा गया। 

प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि दोनों की तलाशी के दौरान बेड से 307 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक को सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रुपईडीहा थाना क्षेत्र के दशहरा बाग निवासी हिस्ट्रीशीटर लाल बादशाह के घर से जोसना बीवी पत्नी सलीम और रिजवान उर्फ झींगुर पुत्र शौकत अली रुपईडीहा कस्बा के मस्जिद निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए है। 

उन्होंने बताया कि महिला पश्चिम बंगाल के जिला मालदा थाना मानिक चौक के मानिक लारनपुर गांव के निवासी है। टीम में उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, अश्वनी कुमार पांडे, रामवीर चौहान, महिला सिपाही नेहा सिंह, पूजा गौड़ और एसएसबी के निरीक्षक भास्कर कुमार, चंद्र प्रताप सिंह, रितु कुमारी चौधरी, श्वेता जायसवाल, मेघाली वसुमति शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें -सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : नियमों का पढ़ाया जा रहा पाठ, फिर भी सड़कों पर दिखा रहे ठाट

संबंधित समाचार