मुरादाबाद: बीमा कराकर प्राकृतिक आपदा से फसलों को सुरक्षित करें किसान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

31 जुलाई तक किसान करा सकेंगे खरीफ की फसलों का बीमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना चल रही है। इसके तहत किसानों को 72 घंटे के अंदर संबंधित बीमा कंपनी को जानकारी देनी जरूरी है। जिले में खरीफ फसलों का बीमा शुरू का बीमा शुरू हो गया है। इसके लिए शासन ने इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी को नामित किया है। कंपनी ने कांशीराम कालोनी में अपना कार्यालय भी खोल दिया है।

पिछले दिनों बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। जागरूक किसान अपनी फसलों का बीमा करा देते हैं, जिससे नुकसान होने पर बीमा का फायदा मिल जाता है। प्रभारी उप निदेशक कृषि ऋतुषा तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने कंपनी को भी नामित कर दिया है।

 उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है। पिछले साल धान की फसल के दौरान बारिश होने से अधिकांश किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी, लेकिन उन किसानों को फायदा मिला, जिन्होंने अपनी फसल का बीमा करा रखा था। जिले में खरीफ सत्र के लिए धान, बाजरा, उड़द की फसलों का बीमा कराया जा रहा है। किसान अपनी फसल का बीमा कराकर फसल को प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित कर सकते हैं। अगर प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होता है तो बीमा का लाभ दिया जाएगा।

 पिछले साल जिले के 15,875 किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया था। जिन किसानों ने फसल के नुकसान की जानकारी समय से कंपनी को दी तो ऐसे 347 किसानों को 61.24 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति बीमा कंपनी द्वारा सीधे किसानों के खातों में भेजी गई थी। किसान अपनी फसल का बीमा 31 जुलाई तक संबंधित बैंक शाखा, जनसेवा केंद्र या केंद्र सरकार के पीएमएफबीवाई पोर्टल पर फसल का बीमा करा सकते है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : एसटीएफ की टीम ने फर्जी तरीके से कूटरचित बीमा दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा

संबंधित समाचार