पीलीभीत: टप्पेबाजों ने ठेकेदार को बनाया निशाना, कार में रखा ढाई लाख रुपये भरा बैग उड़ाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पुलिस अधिकारी श्रावण मास के दौरान सड़कों पर सुरक्षा बंदोबस्त सख्त होने के दावे करते रहे और एक बार फिर अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर पोल खोल दी। असम चौराहा पर पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर जल निगम के ठेकेदार को टप्पेबाजों ने निशाना बनाया। पहले उसकी कार रुकवाई और फिर उसमें रखा ढाई लाख रुपये भरा बैग उड़ा ले गए।

मूल रुप से हापुड़ के रहने वाले सीतारात जल निगम के ठेकेदार है। माधोटांडा और जहानाबाद में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। बृहस्पतिवार को वह जल निगम के सहायक अभियंता के साथ माधोटांडा में निर्माण कार्य देखने गए थे। दोपहर में माधोटांडा से लौटकर शहर पहुंचे। हाईवे पर असम चौराहा होते हुए जहानाबाद में चल रहे दूसरे निर्माण कार्य को देखने जा रहे थे।

दोपहर करीब एक बजे गाड़ी ठेकेदार का चालक धर्मेंद्र चला रहा था। शहर में मंडी समिति के पास असम चौराहा पुलिस चौकी से करीब सौ कदम की दूरी पर बाइक सवार दो टप्पेबाज आए और कार के अगले हिस्से से ऑयल गिरने की बात कही। इस पर चालक ने गाड़ी रोक दी और उतरकर गाड़ी का बोनट खोलकर देखने लगा। गाड़ी से ठेकेदार और एई भी उतर गए। इसी बीच बाइक सवार दोनों टप्पेबाज कार से बैग निकालकर भाग गए। जिसमें बताते हैं कि ढाई लाख रुपये रखे हएु थे।

कार सवार जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार गायब हो गए। सीताराम ने बताया कि बैग में ढाई लाख रुपये रखे हुए थे। घटना का शोर मचते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी इंस्पेक्टर जगत सिंह,असम चौकी प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ठेकेदार से घटना की जानकारी की गई।  इसके बाद पुलिस ने टप्पेबाजों की तलाश करने के नाम पर पूर्व की घटनाओं की भांति औपचारिकता निभाई। मगर नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने जल्द खुलासा करने के रटेरटाए आश्वासन देकर साख बचाई। 

भाजपा नेता भी हो चुके शिकार, खुलासा अब तक नहीं 
संगठन की एक बैठक में शामिल होने के लिए जाते वक्त पिछले साल पंद्रह अक्टूबर 2022 को टप्पेबाज पचास हजार रुपये कार से उड़ा ले गए थे। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मगर सिर्फ बैग कुछ दूरी पर पड़ा मिल गया था, ना तो नकदी बरामद हुई न ही आरोपी पकड़े गए।  असम चौकी क्षेत्र के आसपास टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय होकर घटनाएं कर रहा है। शातिराना अंदाज से घटनाएं की जाती है---दीपक अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ससुराल से लौट रहे बाइक सवार की मौत, साथी घायल

संबंधित समाचार