कलेक्ट्रेट व तहसील में बिना आईडी कार्ड कर्मियों को नहीं मिलेगा प्रवेश : जिलाधिकारी
अमृत विचार, लखनऊ । कलेक्ट्रेट व सभी तहसील में अनाधिकृत व्यक्तियों से काम नहीं कराया जाएगा और जो सरकारी कर्मचारी हैं वह आईडी कार्ड पहन कर काम करेंगे। संविदा और सेवा प्रदाता कर्मियों को भी आईडी कार्ड जारी किए जाएं। बिना आईडी कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा। यह निर्देश जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने अधिकारियों को दिए हैं।
शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम व नगर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। निर्देश दिए गए की कलेक्ट्रेट व सभी तहसील में अनाधिकृत व्यक्तियों से कोई कार्य नहीं कराया जाए। यदि कोई मिला तो कार्रवाई करें। कार्यालयों में जो सरकारी कर्मचारी हैं वह आईडी कार्ड पहनकर कर काम करेंगे।
इसी तरह संविदा या फिर सेवा प्रदाता कर्मचारी आईडी कार्ड पहन कर कार्य करेंगे। जिनके आईडी कार्ड जारी किए जाएं। बिना आईडी कार्ड किसी भी कर्मचारी को प्रवेश नहीं दिया जाए। कार्यालय या पटल पर अनाधिकृत व्यक्ति से कार्य कराते पाया जाता है या फिर किसी तरह की सहायता ली जाती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विधिक व विभागीय कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : 121 वर्ष पुरानी क्षीरसागर की शिलापट गायब, डीएम ने कहा - किया जा रहा री स्टोर
