वृक्षारोपण 2023: यूपी में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' अभियान आज से शुरू, सीएम योगी ने की पौधा रोपने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम पर उत्तर प्रदेश में शनिवार से वृक्षारोपण जन अभियान-2023 की शुरूआत हो रही है। इस साल वृहद वृक्षारोपण करने के लिए यूपी सरकार ने 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से पौधरोपण की अपील भी की है। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लोगों को आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं की अपील की है।

बता दें कि सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए।" प्रधानमंत्री जी के इन विचारों को आत्मसात करते हुए आज 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' थीम पर प्रारंभ हो रहे 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।"

उन्होंने आगे लिखा, "यह लक्ष्य सहजीवन-सहअस्तिव का संदेश देती अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है। अतः पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित करते इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। आप सभी से अपील है कि आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाएं।"

वहीं शुक्रवार को सीएम योगी लखनऊ में भूजल सप्ताह के समापन समारोह के दौरान पानी बचाने का संदेश देते हुए कहा कि "जल है तो कल है। भारतीय मनीषा इस बात को हमेशा मानती रही है कि जल ही जीवन है। जल के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में जल के महत्व को समझना होगा ताकि आने वाला कल सुरक्षित रहे। अत: जल संरक्षण के लिए हम सभी को निरंतर जागरूक रहना होगा। इसीलिए आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें जल संरक्षण करना ही होगा और साथ ही उन्होंने सभी से 22 जुलाई को पौधरोपण अभियान में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान भी किया।"

ये भी पढ़ें:- CM योगी ने दी सलाह - भूजल संरक्षण को बनाएं जनांदोलन, कहा - जल है, तो कल है

संबंधित समाचार