आजमगढ़ : थाना परिसर में ही दरोगा ने पीड़ित को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने सिखाया सबक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । जनपद के फूलपुर कोतवाली में तैनात दरोगा को शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित से मारपीट के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। पीड़ित ने जिले के एसपी अनुराग आर्य से न्याय की गुहार लगाई थी। दरोगा के दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अनुराग आर्य ने दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच बैठा दिया है।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुरासो गांव के रहने वाने एक व्यक्ति की जमीन पर विपक्षी मिट्टी आदि पाट कर कब्जा कर रहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत यूपी 112 पर किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और विपक्षी के कवायद पर रोक लगा दिया। इसके साथ ही पीड़ित को कागजात आदि को साथ लेकर थाने आने को कहा।

पीड़ित थाने पर पहुंचा तो कोतवाल ने उसे अगले दिन बुलाया। अगले दिन पीड़ित फिर से कागजात आदि लेकर पहुंचा तो उस दिन भी कोतवाल उससे नहीं मिले। प्रभारी दरोगा विपिन सिंह थाने पर मौजूद थे। पीड़ित उनके पास पहुंचा और मामला बताते हुए कागजात आदि देख लेने को कहा। पीड़ित की फरियाद सुनकर दरोगा विपिन सिंह भड़क गए और अपनी कुर्सी छोड़ उठ गए।

इसके बाद पीड़ित से अपशब्द का प्रयोग करते हुए पिटाई शुरू कर दी। थाना परिसर में ही दरोगा ने सबके सामने पीड़ित को ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़े। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही एसपी अनुराग आर्य ने दरोगा विपिन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दिया।

टएएसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि सोशल मीडिया पर फूलपुर कोतवाली पर तैनात दरोगा द्वारा एक व्यक्ति को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ। जिसे संज्ञान में लते हुए एसपी के निर्देश पर दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी गई है, जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - आगरा : पत्नी समेत ससुराल वालों ने दामाद पर पेट्रोल डालकर किया जिंदा जलाने का प्रयास, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार