सांगली: बाढ़ में बचाव के लिए NDRF की टीम तैनात, दो दिनों से भारी बारिश के कारण कृष्णा नदी का बढ़ा जल स्तर
सांगली। महाराष्ट्र के सांगली जिले में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण कृष्णा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने से जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को मदद के लिए शनिवार को राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएफ) की एक टीम तैनात की।
सांगली-मिराज-कुपवाड कॉर्पोरेशन (एसएमकेएमसी) के अग्निशमन अधिकारी सुनील माली ने कहा कि एहतियात के तौर पर जिले में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए आज दोपहर कृष्णा नदी के किनारे 22 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम को तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि पांच नौकाओं के साथ यहां पहुंची टीम ने नदी तल का सर्वेक्षण किया।
ये भी पढ़ें - शिमला: चिड़गांव में फटा बादल, मलबे की चपेट में आने से दादा-दादी समेत पोता लापता
