Manipur Violence : बीएचयू के अध्यापकों ने निकाला मार्च, हिंसा पर रोक लगाने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। मणिपुर में हिंसा और महिलाओं की साथ की गई शर्मनाक क्रूरता ने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर के अध्यापको ने हिंसा रोके जाने की एक अपील जारी की है। विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने आज शाम परिसर में एक कैंडिल विजिल का आयोजन किया। हाथों में तख्तियां लिए अध्यापक मांग कर रहे थे, कि मणिपुर में हिंसा पर तत्काल रोक लगाई जाए, महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वालों को दंडित किया जाये, मणिपुर में शांति बहाली के प्रयास तेज किये जाये। कार्यक्रम के दौरान एक अपील भी जारी की गई जिससे यह संदेश जा सके कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अध्यापक इस संकट की घड़ी में मणिपुर की जनता के साथ खड़े है और कानून के राज के लिए मानवाधिकारों की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है।

इस आयोजन में प्रोफेसर अवधेश प्रधान, प्रोफेसर बलिराज,डॉ प्रियंका झा,चौथी राम यादव,धीरज शर्मा,वी प्रसाद यादव सहित दर्जनों की संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें -पौधरोपण अभियान : डिप्टी CM ने लगाया पौधा, कहा - पर्यावरण को रखना होगा स्वच्छ और सुंदर

संबंधित समाचार