रामपुरः मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा उपवास
रामपुर, अमृत विचार। मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने गांधी समाधि पर एकत्रित होकर उपवास रखा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धमेंद्र देव गुप्ता ने कहा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को कब बदला जाएगा। राज्य में बड़े पैमाने पर भड़की हिंसा को 78 दिन, जबकि महिलाओं को नग्न करके घुमाने और कथित तौर पर दुष्कर्म की भयावह घटना को 77 दिन हो गए हैं। पूर्व विधायक अफरोज अली खां ने कहा कि देश की जनता को झंझोर के रख दिया है। महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार पहले कभी नहीं देखा। भाजपा देश को किस ओर लेकर जा रही है। आखिर इसकी जवाबदेही किसकी है। केंद्र की भाजपा सरकार चुप क्यों है।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष नोमान खां, महेंद्र यदुवंशी, अज़हर खां, मोइन खां पठान, रामगोपाल सैनी, आसिम एजाज, चितरंजन श्रीवास्तव, आसिफ खां, ताहिर अंजुम, अब्दुल जब्बार खां, मोहम्मद आसिब, मोहम्मद आरिफ, दामोदर सिंह गंगवार, दुर्गेश मौर्या, शप्पु अंसारी, बाबू फौजी, अकरम सुल्तान, नासिर खां, सुहेल खां, वसीम, यमन सिद्दीकी, रियाज अहमद, अनस सिद्दीकी, इकबाल मंसूरी, बाबूराम मौर्या, मुन्ने खां, मेहरबान अली, मोहम्मद एजाज, दानिश अली, आलिम हुसैन, ताबिश खां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रामपुर: कनाडा में भारत के महावाणिज्य दूत मनीष से मिले नवेद मियां
