बाराबंकी :आठ करोड़ के कीमत की एक मूर्ति बरामद, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बाराबंकी । कोठी पुलिस ने 8 करोड़ की कीमत की एक मूर्ति को बरामद कर दो लोगों को जेल भेजा है। मूर्ति कहां की है इसकी जांच कोठी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

कोठी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि देवीगंज चौराहा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी निवासी अमन चौरसिया व औरवा भवानी निवासी सोमनाथ गुप्ता को हैदरगढ़ मार्ग स्थित गोमती पुल से गिरफ्तार किया गया है इनके पास 8 करोड रुपए की कीमत की एक अष्टधातु की मूर्ति व एक पिट्ठू बैग व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह कुछ दिन पूर्व औरवा भवानी से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में देखा चार-पांच लोग मूर्ति को लाल कपड़े में बांधकर जमीन में गाड़ रहे थे उनके चले जाने पर आरोपियों ने उक्त मूर्ति को निकाल लिया और मूर्ति के अष्टधातु होने की सत्यता का पता लगाकर यहां बेचने का इंतजार कर रहे थे जहां से इन लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया है, बाकी मूर्ति कहां की है इसका पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : बिजली कटौती से नाराज़ भाकियू कार्यकर्ताओं ने पावर स्टेशन का किया घेराव

संबंधित समाचार