पंजाबः फाजिल्का से 20 किलो हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

फाजिल्का, पंजाब। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फाजिल्का के लखमीर के उत्तर निवासी सुबेग सिंह और फाजिल्का के गांव मानसा के संदीप सिंह उर्फ ​​सीपा के रूप में हुई है। 

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पाक स्थित तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा में हेरोइन की आमद की कोशिश के बारे में विश्वसनीय इनपुट के बाद, एसएसओसी फाजिल्का की पुलिस टीमों ने फाजिल्का के गांव राणो के पास हस्ते के रोड पर एक व्यापक अभियान चलाया, जहां ड्रोन का उपयोग करके सीमा पार से गिराई गई हेरोइन की खेप को वापस लेने के बाद इन आरोपियों के आने की उम्मीद थी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को देखने के बाद आरोपियों ने मौके से अपनी मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीमें थोड़ी देर की झड़प के बाद उन्हें पकड़ने में कामयाब रहीं और उनसे हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए, जिनका वजन 20 किलोग्राम था। सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) एसएसओसी फाजिल्का लकबीर सिंह ने कहा कि इस मॉड्यूल में शामिल और लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। थाना एसएसओसी फाजिल्का में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 (सी), 23 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें- हिमाचल में लड़कियों की तस्करी के मामले में पालमपुर क्षेत्र का दंपती गिरफ्तार

संबंधित समाचार