Asian Games 2023: एशियाई खेलों की दौड़ से बाहर हुए रवि दहिया, महाराष्ट्र के पहलवान आतिश टोडकर ने ट्रायल में हराया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के आतिश टोडकर ने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कुश्ती ट्रायल में रविवार को हराकर एशियाई खेलों की दौड़ से बाहर कर दिया। टोडकर 57 किग्रा के बाउट में दहिया से 4-6 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और 20-8 की अजेय बढ़त हासिल कर मुकाबला जीत लिया।

टोडकर ने अपनी तेज रफ्तार के साथ रवि के सभी दांव असफल किये और लगातार उन्हें चकमा दिया। रवि मार्च 2023 में लगी घुटने की चोट से उभरने के बाद पहली बार मैट पर उतरे थे। इस बीच, महिला वर्ग में विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता सरिता मोर और अंशू मलिक एशियाई खेलों की टीम में जगह बनाने में असफल रहीं। सरिता सेमीफाइनल में जूनियर विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मानसी अहलावत से हार गईं, जिन्होंने बाद में साथी जूनियर पहलवान सीतो को हराकर ट्रायल जीता।

दूसरी ओर,, 2022 अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल ने फाइनल में मंजू को हराने से पहले 53 किग्रा वर्ग में अपना दबदबा बरकरार रखा। इस भार वर्ग में हालांकि विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के लिये बिना ट्रायल चुन लिया गया है। अंतिम ने इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें : मुक्केबाजी में मनमाने नियमों के आधार पर अपने चहेतों को आगे बढ़ाया जा रहा : ओलंपियन विजेंदर कुमार

संबंधित समाचार