मेरठ के हस्तिनापुर में दो लोगों की दिनदहाड़े हत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मेरठ से करीब 24 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर क्षेत्र में सैफपुर कर्मचंदपुर तिराहे के निकट आज सुबह बाइक सवार कुछ बदमाशों ने दो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी।

बताया गया है कि गांव निवासी अरविंद कुमार उर्फ कालू ई रिक्‍शा से गांव वापस लौट रहा था जिसने इस वारदात को होते हुए देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं जबकि हत्यारों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है। 

यह भी पढ़ें- हिसारः अपहृत युवक की हत्या, चौधरी माइनर में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

संबंधित समाचार