बरेली: बल्लिया के पूर्व और मौजूदा सचिव भी होंगे निलंबित, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रधान और उसके रिश्तेदारों की फर्म को 45.40 लाख के भुगतान का मामला

बरेली, अमृत विचार। आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के गांव बल्लिया में अपनी और रिश्तेदारों की फर्मों को 45 लाख रुपये का भुगतान कराने वाले प्रधान पर कार्रवाई के बाद पूर्व सचिव और मौजूदा सचिव को भी निलंबित किया जाएगा।

ग्राम प्रधान विनोद कुमार गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने पिछले दिनों ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया था। इसी दौरान पता चला था कि प्रधान ने 2021-22 और 2022-23 में शौचालय के केयर टेकर का भुगतान समेत कई दूसरे कामों के नाम पर 26.5 लाख रुपये का भुगतान तत्कालीन सचिव विश्वजीत सिंह और 18.85 लाख रुपये का भुगतान सचिव धनंजय सिंह से सांठगांठ कर अपनी और रिश्तेदारों की फर्म को करा लिया था।

गांव में दोनों सचिवों के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हुई कई और गड़बड़ियां भी मिलीं। कई भुगतान का कोई साक्ष्य भी नहीं मिल पाया। इसके बाद डीएम के निर्देश पर शनिवार को प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए थे। इस मामले में दोनों सचिवों को बचाने का आरोप लग रहा था। अब कहा जा रहा है कि सचिवों की सांठगांठ से कई कामों में टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। इसलिए उनका भी निलंबन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: जोगी नवादा में कांवड़ियों पर पथराव, 12 घायल, इलाका छावनी में तब्दील 

संबंधित समाचार