Spain Elections : स्पेन में किसी भी दल को नहीं मिला स्पष्ट बहुमत, राजनीतिक गतिरोध की आशंका
मैड्रिड। स्पेन में रविवार को घोषित चुनाव परिणाम में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाने के कारण देश राजनीतिक गतिरोध की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। चुनाव में रूढ़िवादी पॉपुलर पार्टी (पीपी) को सर्वाधिक मत मिले, लेकिन बड़ी जीत हासिल करने और प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज को सत्ता से हटने के लिए मजबूर करने की उसकी उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं। इसके बजाय, उम्मीदवार अल्बर्टो नुनेज फीजू की अगुवाई वाली पार्टी पीपी ने अपेक्षा से खराब प्रदर्शन किया।
भले ही सांचेज की ‘स्पेनिश सोशलिस्ट्स वर्कर्स पार्टी’ चुनाव में दूसरे स्थान पर रही, लेकिन उसने और उसके सहयोगियों ने परिणाम पर खुशी जताई, क्योंकि उनके गठबंधन को पीपी और दक्षिणपंथियों से अधिक मत मिले। जिस गठबंधन के सांचेज को समर्थन देने की संभावना है, उसके पास कुल 172 सीट हैं, जबकि फीजू समर्थक गठबंधन ने 170 सीट पर जीत हासिल की है।
राजनीतिक विश्लेषक वेरोनिका फुमानल ने कहा कि पॉपुलर पार्टी जीत के बावजूद सरकार बनाने में असमर्थ है और अब उसे दक्षिणपंथियों के पास जाना होगा, लेकिन तब भी उसके खाते में पर्याप्त सीट नहीं होंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे संसद में गतिरोध की स्थिति नजर आ रही है।’’ सांचेज को पर्याप्त संख्या में सीट दिलाने के लिए ‘जुंट्स (टुगेदर)’ पार्टी का समर्थन अहम होगा। ‘
जुंट्स (टुगेदर)’ की नेता मिरियम नोगुएरास ने कहा, ‘‘हम बिना कुछ लाभ मिले पेड्रो सांचेज को प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगे।’’ कुल 98 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद पीपी को 136 और सोशलिस्ट पार्टी को 122 सीट पर जीत मिलती दिख रही है। सांचेज ने मैड्रिड में अपनी पार्टी के मुख्यालय में एकत्र भीड़ से कहा, ‘‘स्पेन और मतदान करने वाले सभी नागरिकों ने अपना रुझान स्पष्ट कर दिया है। पीछे की ओर देखने वाला गुट, जो हमारे किए गए सभी कार्यों पर पानी फेरना चाहता था, विफल हो गया है।
ये भी पढ़ें : कांगो: सैनिक ने बेटे का अंतिम संस्कार उसके बगैर करने पर की पत्नी समेत 13 लोगों की हत्या
