फिल्मों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिए : सनी देओल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सनी देओल ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का कहना है कि फिल्मों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये। सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में है। गदर 2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज होने जा रही है। 

https://www.instagram.com/p/Cu_NN-KoLT7/

सनी देओल ने गदर 2 और ओएमजी 2 के क्लैश के बारे में पूछे जाने पर कहा, गदर: एक प्रेम कथा और आमिर खान की लगान एक साथ रिलीज हुई थी। मुझे समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं, जबकि उनके बीच तुलना नहीं हो सकती। फिल्मों की तुलना दूसरी फिल्मों से नहीं की जानी चाहिए। 

https://www.instagram.com/p/Cu_HKFXo6Au/?img_index=3

सनी देओल ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं। मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं वह यह है कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है फिर भी आप उसकी दूसरी फिल्मों के साथ तुलना करते हो। जिस चीज की बाराबरी नहीं है, उसकी तुलना मत करो। जिन फिल्मों की कोई तुलना नहीं है उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं किया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें : IFFM 2023 : कार्तिक आर्यन को आईएफएफएम में किया जाएगा सम्मानित, बोले- मैं सिनेमा के जादू का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं

संबंधित समाचार