प्यार में पाकिस्तान पहुंच गई उत्तर प्रदेश की महिला, प्रेमी दोस्त ने कहा- शादी का कोई इरादा नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

सीमा और सचिन की लव स्टोरी की चर्चा तो इस समय पूरा देश कर रहा है। इस बीच  भारत से अंजू नाम की महिला पाकिस्तान पहुंच गई है। एक तरफ पाकिस्तान से आई सीमा, सचिन के प्यार में पड़कर पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर भारत आ गई।

वहीं दूसरी तरफ 35 साल की अंजू जो  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई। अंजू वहां अपने 29 साल के प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है। जानकारी के अनुसार अंजू के पाकिस्तानी दोस्त ने कहा कि उन का वीजा खत्म होने वाला है, वीजा के खत्म होते ही 20 अगस्त को अंजू अपने देश वापस चली जाएगी।

अंजू के दोस्त ने आगे कहा कि वो परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ घर के एक अलग कमरे में रह रही है। अंजू से शादी करने जैसा कोई विचार नहीं है।  दरअसल, उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान अपने दोस्त  नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले पहुंची हैं। अंजू उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, शादी के बाद पति के साथ राजस्थान में रह रही हैं। 

ये भी पढे़ं- नोएडाः किशोरी के साथ बलात्कार, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल

 

 

संबंधित समाचार