हरदोई : बीआरसी बावन में आयोजित हुआ दिव्यांग बच्चों का मापन शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । समेकित शिक्षा (समग्र शिक्षा अभियान) के एलिम्को कानपुर के सहयोग से बावन और कछौना में दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मापन शिविर का आयोजन किया गया।

डीएम के निर्देशन और बीएसए विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अभियान के तहत एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मापन शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में 121 बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया. जिनका परीक्षण एलिम्को की विशेषज्ञ टीम ने किया।

इस बीच 117 बच्चों को विभिन्न सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में 158 बच्चों में 144 को उपकरण दिए जाएंगे, जिसमें 34 ट्राई साइकिल, 22 व्हीलचेयर, 26 हियरिंग एंड, 23 को एयआर किट, बैसाखी और 15 ब्रेल किट के लिए चिन्हित किया गया। इस दौरान एलिम्को कानपुर से आए नरेंद्र कुमार व अशोक प्रताप ने दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर उनका ऑनलाइन पंजीकरण किया।

शिविर की अध्यक्षता और संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा ने किया। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर रामशीष गुप्त, शब्बन खान, ओंकार, सर्वेन्द्र, अनुज, क्षमा मिश्रा, नीलम सिंह, ज्योत्सना त्रिवेदी, अश्वनी, महावीर और बीआरसी पर कार्यरत स्टाफ का पूरा सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें - वाराणसी : सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक खुदाई पर लगाई रोक, जानें ज्ञानवापी का पूरा मामला..

संबंधित समाचार