खड़गे ने कहा- संसद में मणिपुर के मुद्दे पर विस्तृत बयान दें और देश को विश्वास में लें प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में मणिपुर की स्थिति के बारे में विस्तृत बयान देना चाहिए और देश को भरोसे में लेना चाहिए।
83 days of unabated violence in Manipur requires the Prime Minister to make a comprehensive statement in the Parliament. Stories of absolute horror are now slowly trickling down.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 25, 2023
INDIA demands answers from the Modi Govt on Manipur violence.
The situation in Northeast is… pic.twitter.com/N8eZTfB9ZK
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों की बैठक के बाद खड़गे ने यह भी कहा कि मणिपुर में जो रहा है वह इस सीमावर्ती राज्य के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, मणिपुर में 83 दिनों से जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री को संसद में विस्तृत बयान देने की जरूरत है।
बेहद भयावहता की कहानियां अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।इंडिया ने मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार से जवाब मांगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पूर्वोत्तर में हालात नाजुक हैं और मणिपुर हिंसा का असर दूसरे राज्यों पर भी पड़ता दिख रहा है।
यह हमारे संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों के लिए अच्छा नहीं है। अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हालात सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में हालात कब सामान्य होंगे।
ये भी पढे़ं- इंडिया के घटक दलों ने मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर की चर्चा
