खुलासा : फोटो वायरल करना बना भाजपा नेता की हत्या का कारण 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। संग्रामपुर पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए भाजपा नेता की हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और एक फावड़े का बेट समेत एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मामले में 6 अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे है जिनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भिटहरी गांव के पास का है जहां 18 जुलाई की शाम धौराहरा गांव के  रहने वाले भाजपा नेता दिनेश सिंह बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी बीच रास्ते आधा दर्जन दबंगों ने उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने संजय सिंह, पंचम सिंह, दीपक सिंह, रवि शंकर पांडेय समेत अज्ञात पर 302 और 120 बी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 

मंगलवार की सुबह पुलिस ने आरोपी दीपक सिंह और रवि शंकर पांडेय को मिश्रौली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा और फावड़े के बेंट समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया।

एक फोटो बनी भाजपा नेता के मौत की वजह
हत्यारों के मुताबिक मृतक दिनेश सिंह ने कई महीने पहले एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसमे मुख्य अभियुक्त संजय सिंह उर्फ मुन्ना तमंचे के साथ बैठे थे।फ़ोटो वायरल होने के बाद मुन्ना सिंह की काफी बदनामी हुई। इसी कारण मुन्ना ने दीपक सिंह समेत अन्य लोगों को दिनेश सिंह हत्या करने के लिये कहा जिसके बाद दीपक, रवि शंकर, ऋसभ, विमल,अभय, सुरेंद्र और राम करन वर्मा भिटहरी जंगल के पास पहुँचे और देर शाम घर जा रहे भाजपा नेता दिनेश सिंह की लाठी डंडों और लात घूंसों से पीट पीटकर हत्या कर दी।

6 आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया लेकिन मुख्य आरोपी संजय सिंह उर्फ मुन्ना, ऋसभ सिंह, विमल सिंह, अभय सिंह, सुरेंद्र यादव और राम करन वर्मा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : उमस और गर्मी ने किया बेहाल, 6 बच्चे स्कूल में हुए बेहोश

संबंधित समाचार