IAF Agniveer Recruitment 2023: वायु सेना में अग्निवीर भर्ती का सुनहरा मौका, इस दिन से करें आवेदन
चंडीगढ़। केंद्र सरकार की अग्रिपद योजना के तहत भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु के रूप में सेवा करने के लिए हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वायु सैनिक भर्ती चयन केन्द्र-एक अम्बाला छावनी के कमांडिंग ऑफिसर एस.वी.जी.रेड्डी के हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को भेजे गए ई-मेल को लेकर राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिये 250 रूपये के शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण 27 जुलाई को प्रात: 10 बजे से आरम्भ होगा तथा 17 अगस्त रात्रि 11 बजे तक चलेगा।
प्रवक्ता के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवार केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट/दस जमा दो/समकक्ष परीक्षा,पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या विज्ञान विषयों के अलावा किसी की स्ट्रीम में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक तथा अंग्रेजी विषय में कम से 50 अंक होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें- पिछले नौ महीने में सीएपीएफ में 36,521 कर्मियों की भर्ती की गई: सरकार
