MP News: ज्योतिरादित्य ने हेलीशिखर सम्‍मेलन 2023 व उड़ान 5.2 का किया उद्घाटन 

MP News: ज्योतिरादित्य ने हेलीशिखर सम्‍मेलन 2023 व उड़ान 5.2 का किया उद्घाटन 

खजुराहो। केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज खजुराहो में हेली शिखर सम्‍मेलन 2023 का उद्घाटन किया साथ ही आरसीएस उड़ान 5.2 और हेली सेवा-ऐपको भी लॉन्च किया। आगे सिंधिया ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश के नागर विमानन क्षेत्र का लोकतांत्रिकरण हुआ है। 

एयरपोर्ट्स की संख्या के साथ-साथ विमानों और मार्किट साइज का भी व्यापक विस्तार हुआ है और इस विस्तार में जितने महत्वपूर्ण महानगरों के एयरपोर्ट और बड़े एयरलाइन्स हैं उतने ही महत्वपूर्ण छोटे शहरों के एयरपोर्ट, छोटी एयरलाइन्स एवं हेलीकाप्टर हैं। उन्होंने बताया कि हमने आज हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान 5.2 की शुरुआत की है और इसके तहत हमने वीजीएफ में वृद्धि की है और फेयर कैप कम किया। 

इसी के साथ हेली सेवा का सिंगल विंडो सेवा प्लेटफॉर्म भी आरम्भ किया है। इसके माध्यम से एटीसी से सारी स्वीकृतियां आप अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। श्री सिंधिया ने कहा कि आज हमने छोटे एयरक्रॉफ्ट के लिए उड़ान 5.2 का भी आरम्भ किया। साथ ही उड़ान 5.0. के 22 रुट आज हमने अवार्ड किये हैं जो इसी बात को रेखांकित करते हैं कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को भी हवाई यात्रा की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपलब्ध कराई जा रही है। 

सिंधिया ने कार्यक्रम के दौरान हेली-सेवा मोबाइल ऐप्लिकेशन को भी लॉन्च किया। हेली सेवा पोर्टल डिजिटल इंडिया के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक पहल है। इसके तहत हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों और जिला अधिकारियों के बीच एक परिवेश तैयार करने के लिए एक साझा प्‍लेटफॉर्म स्‍थापित किया गया है।

यह मोबाइल ऐप्लिकेशन इसे उपयोगकर्ता अनुभव, सामग्री अपलोड करने और उपयोग करने के लिहाज से कहीं अधिक सुविधाजनक बना देगा। भारत में हेलीकॉप्टर और लघुविमान क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए पवनहंस और जेट सर्व के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कोठागुडेम विधायक का चुनाव किया रद्द, जानें क्यों