बरेली: NCD क्लिनिक को लेकर असमंजस में मरीज, सात महीने से नहीं मिल पा रहीं सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एक ही कमरे में कई सेवाओं का संचालन होने से मरीज हो रहे परेशान

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में कुछ साल पहले गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, बीपी समेत अन्य जांचों के लिए नॉन कम्युनिकेबल डिसीज (एनसीडी) क्लिनिक स्थापित कराए गए थे। जिला अस्पताल में बीते दिनों एनसीडी क्लिनिक पर तैनात स्टाफ को वापस बुला लिया गया। अब ओपीडी परिसर में एक ही कमरे में एनसीडी, हेल्थ एटीएम और फिजिशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में मरीज भी परेशान हो रहे हैं कि आखिर एनसीडी क्लिनिक की सेवाएं कहां मिलेंगी। जो मरीज फिजिशियन के पास पहुंच रहे हैं उन्हें स्टाफ जानकारी दे रहा है लेकिन अन्य को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जलभराव से जूझे मरीज
सोमवार रात से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक रिमझिम बारिश होने से जिला अस्पताल में जलभराव हो गया, इससे ओपीडी में आए मरीजों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। हालांकि मरीजों की परेशानी को देखते हुए एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने चोक सीवर लाइन की सफाई के आदेश दिए हैं।

इमरजेंसी में फिर सुविधा शुल्क का खेल शुरू
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लगातार सुविधा शुल्क वसूलने के मामले सामने आते रहे हैं। सोमवार को भी वार्ड में भर्ती मरीज से स्टाफ ने सुविधा शुल्क वसूला। इसकी जानकारी होने पर एडीएसआईसी ने स्टाफ को बुलाकर कार्रवाई चेतावनी देकर सुविधा शुल्क वापस कराया।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'आओ गांव चलें' अभियान को सब मिलकर सार्थक बनाएं- IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल 

संबंधित समाचार