लखनऊ: सीएम योगी से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, रायबरेली AIIMS में कई यूनिट का करेंगे शुभारंभ 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज दोपहर रायबरेली जाएंगे। यहां रायबरेली AIIMS में इमरजेंसी सेवाओं, एनआईसीयू और एमआरयू का शुभारंभ करेंगे। 

बता दें कि बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दोपहर में रायबरेली के लिए रवाना होंगे। एम्स रायबरेली में यूनिटों का शुभारंभ करने के बाद प्रदेश के छात्रों से सीधे संवाद भी करेंगे। 

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार