लखनऊ : ओला उबर रैपीडो इन ड्राइवर कंपनियों के ऊपर होगी कार्यवाही
अमृत विचार, लखनऊ । आटो चालकों की मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा लखनऊ के तत्वावधान में कैब ओनर्स चालक वेलफेयर समिति के अध्यक्ष आर के पाण्डेय के नेतृत्व में बुधवार को अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन वी के सोनकिया, एसटीए सेक्रेटरी, एआरटीओ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
चालकों की मांग है कि लखनऊ शहर में चल रही अवैध पेट्रोल निजी बाइक टैक्सी को बंद किया जाय। अपर परिवहन आयुक्त ने चालकों को आश्वासन देते हुये कहा कि ओला उबर रैपीडो, इन ड्राइवर कंपनियों के ऊपर कार्यवाही निश्चित रूप से होगी यह भी कहा प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों के साथ आप सभी एक बैठक 2 से 3 दिन के अंदर कराई जाएगी।
ज्ञापन देने के कार्यक्रम में कौशल सिंह, विपिन सिंह, मुकेश सिंह, जावेद खान, रिजवान आलम समेत पचासों चालक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : कारण बताओ नोटिस का उद्देश्य प्रस्तावित आरोपों के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करने का अवसर
