Pakistan: पाकिस्तान की मदद को आगे आया चीन, दिया 2.4 अरब डॉलर का कर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। चीन ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद को दो साल के लिए 2.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ‘‘चीन के ईएक्सआईएम बैंक ने दो साल के लिए कुल 2.4 अरब डॉलर का कर्ज दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1.2 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.2 अरब डॉलर का कर्ज दिया गया है।’’ 

डार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान इन दो वित्त वर्ष में सिर्फ ब्याज का भुगतान करेगा।’’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि चीन ने पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था को देखते हुए मदद के लिए उसे 60 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया है।

ये भी पढ़ें:- श्रीलंका का दौरा करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, द्विपक्षीय वार्ता के लिए विक्रमसिंघे से होगी मुलाकात

संबंधित समाचार