रायबरेली : लापरवाही के चलते बच्चे की हुई थी मौत, मंडलायुक्त के निर्देश पर सत्यम हॉस्पिटल का लाइसेंस सस्पेंड
रायबरेली, अमृत विचार। बच्चे के हाथ में गलत वीगो लगाए जाने से उसका हाथ सड़ गया था और बाद में एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में शहर के सत्यम हॉस्टिपल के चिकित्सक को आरोपी बनाया गया था। मामले की शिकायत जनता दर्शन में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब से की गई थी जिस पर मंडलायुक्त ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। गुरुवार को सीएमओ ने जांच कर सत्यम हॉस्पिटल का लाइसेंस सस्पेंड कर रिपोर्ट शासन को भेज दी।
लालगंज के रानीपुर निवासी सुरेश कुमार शर्मा ने अपने बच्चे राघव को बुखार आने पर 13 जून को सत्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक ने बच्चे के हाथ में गलत वीगो लगा दिया जिससे उसके हाथ में गैग्रीन फैल गया। वहीं 8 जुलाई को जुलाई मासूम राघव का एम्स में हाथ काटना पड़ा था। रात में ही राघव की मौत हो गई थी। मामले को लेकर 18 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में जनता दर्शन के दौरान राघव के पिता सुरेश कुमार ने कमिश्नर रोशन जैकब से न्याय की गुहार लगाई थी। इस पर मंडलायुक्त ने सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। गुरुवार को सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने सत्यम हॉस्पिटल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।
200 पेज की बनी थी जांच रिपोर्ट
बताते हैं कि सत्यम हॉस्पिटल पर कार्रवाई को लेकर खासी रस्साकशी चल रही थी। एक पक्ष कार्रवाई को लेकर जल्दी में था तो दूसरा पक्ष समय के अनुसार कार्रवाई की मांग कर रहा था। वहीं जब मंडलायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया तो सीएमओ को हॉस्टिपल के खिलाफ कार्रवाई करने में देर नहीं लगी। सूत्र बताते हैं कि उससे पूर्व सीएमओ द्वारा 200 पेज की जांच रिपोर्ट तैयार की गई थी। जिसे डीएम के सामने प्रेषित करना था।
ये भी पढ़ें -रायबरेली : स्कूलों में बढ़ रहा Eye Flu, एहतियात नदारद
