बरेली: रंजिश में दो पक्षों में फायरिंग, 27 पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बिथरी के गांव पुरनापुर में हुई घटना

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर के गांव पुरनापुर में दो पक्षों के विवाद के दौरान फायरिंग हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक पक्ष ने सात तो दूसरे पक्ष ने 20 लोगों पर हमले का आरोप लगाया।

विनोद कुमार निवासी पुरनापुर ने पुलिस से शिकायत की कि 26 जुलाई की शाम को उनके गांव के ही धनपाल सिंह, यशपाल सिंह, छदम्मीलाल, जितेन्द्र, देशराज, बलवंत सिंह, जसवंत सिंह राना, अर्पित, सूरजपाल, लोटन सिंह, राजेश, जितेंद्र, चंद्र प्रकाश, रजत सिंह, राजेश, सत्येंद्र, बृजेश, सतीश, अमन, और अमित घर में हथियारों सहित घुस गए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि धनपाल, यशपाल और अर्पित ने तमंचे से फायर करके जान से मारने का प्रयास किया। विनोद की शिकायत पर पुलिस ने जितेन्द्र समेत 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वहीं दूसरे पक्ष के जितेन्द्र ने पुलिस से शिकायत की कि 26 जुलाई की शाम को वह कार से बरेली से कांवड़ का सामान लेकर अपने गांव पुरनापुर आ रहा था। उनके साथ चंद्रप्रकाश और अमित भी थे। कार जैसे ही सूरजपाल के मकान के पास पहुंची वैसे ही पहले से घात लगाकर बैठे संजीव, गिरीश, सतीश, कमल, प्रमोद पकौड़ी और कैलाश ने कार को रोककर घेरने का प्रयास किया। जितेन्द्र ने बताया कि उन्होंने कार भगा दी तो आरोपियों ने अपनी स्कार्पियो कार से पीछा किया और जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक को अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, दंबगों का वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार