बरेली: युवक को अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, दंबगों का वीडियो हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कुछ महीने पहले बारादरी में दबंगों का सरेराह सड़क पर तमंचे से फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ था, अब एक युवक को स्कूटी से बांधकर वीडियो वायरल हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय है।

बता दें, थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर होली चौराहे के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी सवार तीन युवक एक युवक को अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पूरी घटना का वीडियो एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि दबंग युवक किस तरह बीच चौराहे पर एक युवक को अपनी स्कूटी में पीछे बांधकर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल अभी स्कूटी सवार दबंगों की पीछे घसीटते हुए युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक अभी किसी भी व्यक्ति द्वारा इस मामले में शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। वीडियो की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। आज बारादरी से कावंड़ियों का जत्था निकलवाने में व्यस्त हूं---अभिषेक कुमार,इंस्पेक्टर बारादरी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बारादरी के गंगापुर में युवक के सिर में मारी गोली, मौत

 

संबंधित समाचार