बरेली: युवक की सिर में गोली मार हत्या, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। एक महीने में तीसरी हत्या है। थाना बारादरी पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम नजर आ रही है।

बता दें, थाना बारादरी क्षेत्र के गंगापुर निवासी 30 वर्षीय शिवम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय पप्पू गुप्ता की बहन निधि गुप्ता ने बताया कि कल देर रात गंगापुर के पास नाग पंचमी ग्राउंड में किसी ने उसके भाई शिवम के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। जिसकी जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मृतक की बहन निधि गुप्ता ने बताया क उसका भाई पिछले लंबे समय से सट्टे का काम कर रहा था। 4 साल से वह गंगापुर की रहने वाली विधवा महिला शीतल के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था। मृतक की मां मीनू सिकलापुर में रहती है। जब उन्हें बेटे की मौत का पता चला तो कोहराम मच गया।

दोस्त पर घूम रही हत्या की सुई
शिवम का बारादरी क्षेत्र में रहने वाले अजय नाम के युवक से याराना था, शिवम के हत्या की सुई अजय की तरफ घूम रही है क्योंकि अजय के साथ में देखा गया था। फिलहालपु लिस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है, जल्द ही हत्या का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवक को अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, दंबगों का वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार