हल्द्वानी: रेलवे बाजार में घर से बर्तन चुराने वाला चोर दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

इस प्रकरण में चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया हुआ माल भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार, सरिल गोयल निवासी रेलवे बाजार ने बीती 16 जुलाई को बनभूलपुरा थाने में तहरीर सौंप कर कहा कि बीती 14 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने उसके पुश्तैनी मकान का पीछे का दरवाजा तोड़ दिया और घर में रखे पुराने कांस्य, तांबा, पीतल, स्टील व लोहे की थालियां, कुकर, कढ़ाई वगैरह चोरी कर लिए।

तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कबाड़ी मोहम्मद रईस उर्फ कल्लन एवं मुर्तजा उर्फ अय्या को गिरफ्तार किया था। जबकि चोरी का आरोप अमान पुत्र अतीक अहमद निवासी किदवई नगर फरार चल रहा था।

 शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गफूर बस्ती रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किए पीतल धातु के वर्तन पतीली, लोटा, डोंगा व प्लेट बरामद हुई। अमान पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि चोर को गिरफ्तार कर लिया है। टीम में एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल मो. अतहर,  विनोद नाथ गोस्वामी शामिल थे।

 

संबंधित समाचार