अमेठी : उमस भरी गर्मी के साथ बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । जिले में उमस वाली गर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था को लेकर आम जनता परेशान है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की आंख-मिचौली की समस्या से कस्बों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त हैं। भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन कई बार लोगों को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं।

उपभोक्ता कहते हैं कि जितनी बिजली आती है उससे ज्यादा कटौती होती है। बिजली कब आती और कब चली जाती है, इसका कोई अंदाजा नहीं है। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख-मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में 10 से 15 बार बिजली गुल होना आम बात हो गया है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते हैं।

बिजली की इस आंख-मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।

मौसम में परिवर्तन आने के बाद ही बिजली की आपूर्ति में भी परिवर्तन होने लगा है। जिसका सबसे अधिक असर छात्रों व किसानों पर पड़ रहा है। पानी खरीदकर सिंचाई करने वाले किसानों को मजदूरी के साथ-साथ पानी का भी अधिक भुगतान करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी कभी कहते है कि 33 केवीए लाईन फेल है, कभी कहते है केबल में फाल्ट है तो कभी कह देते है कि लो वोल्टेज की समस्या है। जब चाहा, जो मन मे आया उसे बरगलाते हुए उपभोक्ताओं को बहाने मारकर गुमराह कर देते हैं।

ये भी पढ़ें - अमेठी : नशा तस्कर चोर रास्ते से कर रहे तस्करी, पुलिस का केवल मुख्य सड़कों पर नाका

संबंधित समाचार