उज्बेकिस्तान में कराओके बार में आग लगने से 6 की मौत, 7 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

ताशकंद। उज्बेकिस्तान के फ़रगना शहर में कराओके बार में शनिवार सुबह आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। उज़्बेक आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि कराओके बार फ़रगना शहर में एक चार मंजिला इमारत के तहखाने में स्थित है। यी पूर्वी फ़रगना क्षेत्र का प्रशासनिक केंद्र है। बयान में कहा गया है कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। मंत्रालय के मुताबिक घटना की जांच करने और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष सरकारी आयोग भेजा गया है। 

ये भी पढे़ं- अमेरिका: विस्कॉन्सिन में विमान हादसे में चार लोगों की मौत, दो घायल

 

संबंधित समाचार