कश्मीर: कुलगाम में सेना का जवान हुआ लापता, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन किया शुरू
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के अचथल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे। उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली। अधिकारियों के अनुसार, लापता सैनिक का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है।
ये भी पढे़ं- यूपी समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, यहां पढ़ें ताजा अपडेट
