यूपी समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, यहां पढ़ें ताजा अपडेट
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते जलभराव से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूर्वी भारत में भी मध्यम बारिश के आसार है। तो वहीं दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के तटीय राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढे़ं- पीएसएलवी-सी 56 ने सिंगापुर के सात उपग्रहों को सफलतापूर्वक किया लॉन्च
