रायबरेली : रालपुर- भिटौरा घाट को जोड़ने वाले गंगा पुल का निर्माण शुरू - पर्यटन की बढ़ेंगी संभावनाएं  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली और फतेहपुर जिलों को जोड़ने वाले गंगा पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस गंगा पुल के बन जाने से रायबरेली जनपद के लालगंज तहसील के रालपुर क्षेत्र और फतेहपुर जनपद के भिटौरा क्षेत्र के लोगों को दोनों जिलों को आने जाने में सुगमता हो जाएगी। साथ ही गंगा पुल बन जाने से रालपुर पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी विकसित हो जाएगा।

बताते चले कि रालपुर में उत्तरवाहिनी गंगा बहती है जिसका हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है लेकिन घाट विकसित ना होने के चलते श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में भारी मुसीबत उठानी पड़ती है। गंगा पुल बन जाने से श्रद्धालुओं को सुविधा हो जाएगी। वही भिटौरा घाट भी धाम के रूप में प्रसिद्ध है।हालांकि पुल का निर्माण भिटौरा के बाल खंडी घाट ओम घाट से प्रारंभ हुआ है। गंगा पुल निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड की सेतु निर्माण इकाई कौशांबी के पास है। 

गंगा पुल निर्माण कार्य के परियोजना प्रबंधक रोहित मिश्रा और अवर अभियंता सुशील शर्मा, आरकेएस तोमर से मिली जानकारी के अनुसार यह गंगापुल जनपद फतेहपुर के भिठौरा के बाल खंडी घाट ओम घाट से बैरुवा होते हुए रालपुर घाट तक बनेगा। निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2022को शासन से गंगापुल निर्माण कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृत हुई थी ।गंगापुल 1460 मीटर लंबा बनेगा। गंगापुल निर्माण की लागत 11547 .91 लाख रुपए है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि रायबरेली और फतेहपुर को जोड़ने वाला गंगा पुल अप्रैल 2026 में बनकर तैयार होगा। पुल निर्माण के प्रारंभ में फतेहपुर जनपद के भिटौरा घाट और रायबरेली जनपद के रालपुर घाट स्थित बैरुवा में पक्की सड़क का निर्माण होगा। कार्य बहुत तेजी से प्रारंभ हो गया है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : सड़क हादसों में प्रधानाध्यापिका की मौत, तीन घायल

संबंधित समाचार