बरेली: नवागत SSP घुले सुशील चंद्रभान ने संभाला चार्ज, कप्तान के सामने चुनौतियों के पहाड़

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। दो बार बवाल और शहर में तनातनी माहौल के बीच नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सुबह चार्ज संभाल लिया। कई चुनौतियों के बीच नवागत एसएसपी ने आईजी डॉ राकेश सिंह से मुलाकात करने के बाद क्षेत्र में निकलकर शहर की स्थिति का जायजा लिया। अभी पूरा एक महीना लगभग सावन का पड़ा हुआ है उनके लिए बड़ी चुनौती रहेगी।

जोगी नवादा में हुए बवाल के बाद देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी को लखनऊ तबादला कर दिया गया। उनकी जगह आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान को जिले की कमान सौंपी गई। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी घुले सुशील चंद्रभान ने सुबह बरेली पहुंचकर चार्ज ले लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने एसपी और सीओ से जोगी नवादा में हुए बवाल की जानकारी ली। 

वहीं, एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निकलने वाली कावड़ यात्राओं के रूट को लेकर पहले से सारी स्थिति को किलियर कर लिया जाए। ताकि कावड़ यात्रा निकालते वक्त किसी भी तरह का कोई विवाद ना हो। जिसके बाद नवागत एसएसपी ने आईजी ऑफिस पहुंचकर आईजी डॉ राकेश सिंह से मुलाकात की। 

इस दौरान आईजी ने नवागत एसएसपी को जोगी नवादा समेत जिले की जानकारी देते हुए उन्हें कई दिशा निर्देश दिए। आईजी से मुलाकात करने के बाद नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने शहर के क्षेत्रों का भ्रमण किया। देर दोपहर तक चर्चा रही कि एसएसपी जोगी नवादा पहुंचेंगे और वह मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वे अधिकारियों से शहर के पल पल के हालात के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भाई-बहन सहित तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार