किच्छा: पुलिस ने पकड़े जुआरी...मौके से दो बाइक और नगदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा  थाना पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ दबोच लिया। जबकि पांच आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते, दो मोटर साइकिल सहित 2700 रुपए  की नगदी बरामद करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मौके से फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट को सूचना मिली थी कि थाना अंतर्गत ग्राम दोपहरिया क्षेत्र में कई लोग जुआ खेल रहे हैं। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को आरोपियों की वीडियो उपलब्ध कराए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने ग्राम दोपहरिया में पाखड के पेड़ के निकट औचक छापा मार कार्यवाही की।

थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एसआई सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, पुलिसकर्मी धर्मवीर सिंह, ललित चौधरी, महेंद्र सिंह की  टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम सिरौली कला, वार्ड नंबर 20 निवासी तस्लीम उर्फ भूरा एवं ग्राम दोपहिया, थाना पुलभट्टा निवासी करतार सिंह को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ लिया।

जबकि जुआ खेल रहे पांच आरोपी खेतों के रास्ते मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्ते, 2700 रुपए की नकदी सहित दो मोटर साइकिल को बरामद कर कब्जे में ले लिया। मौके से फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

आरोपियों से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष भट्ट ने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान वार्ड नंबर 20, सिरौली कला निवासी मोनिश उर्फ मुन्ना, वार्ड नंबर 19, सिरौली कला निवासी फरियाद अंसारी, वार्ड नंबर 20, सिरौली कला निवासी सलीम, उदयपुर अमरिया, जिला पीलीभीत निवासी सुभान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा तथा पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार